eShram yojna kya hai ? eshram card registration. Eshram card apply. What is eshram yojna ? Unorganised worker registration. UAN Card

eShram yojna Unorganised worker kon hain ?  Who is Unorganised worker ?

Unorganised वर्कर कौन है Unorganised वर्कर ( worker ) कैसे रजिस्टर्ड करना है भारत में बहुत से गांव क्षेत्र वाले जो लोग होते हैं ,जैसे 43.7 करोड़ जो हैं लेबर काम कर रहे हैं

जो कि गांव एरिया में होते हैं। उन सभी का रजिस्ट्रेशन करना है। जैसे कि कुछ उदाहरण तौर पर हैं ,

छोटे किसान जो होते हैं , मजदूर का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो कटनी सोनी सब करते हैं

बटईदार का कर सकते हैं जो अपने खेत को बांटा हुआ है या फिर किसीको दिया हुआ है कि हमारी आबादी करने के लिए।

मछली जो पालते हैं , पशुपालन के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जैसे कोई गाय भैंस बकरी पालने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

गांव में बहुत सारे बीड़ी बनाने वाले लोग होते हैं उनका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं , पैकिंग जो लोग करते हैं जैसे कोई भी चीज की पैकिंग करना जैसे गेहूं धान चावल की भी पैकिंग होती है और लेबलिंग होती है उनका भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसी तरह से आप लोग निचे दिए गए लिस्ट में सभी तरह के लोगो का रजिस्ट्रशन कर सकते हैं।

 

कौन लोग पंचीकरण कर सकते हैं। Eligilibity Criteriea

इसमें 16 साल से लेकर 59 साल के लोगो का रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक मोबाइल से आप 3 लोगो का ही रेजिट्रेशन कर सकते हैं।

जो भी लोग चाहे वो मर्द या औरत जिनकी उम्र 16 से 59 साल की है और वो असंगठित छेत्र का है। वो ये कार्ड बनवा सकते हैं।

Kaun log isme registration nahi kar sakte कौन लोग इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।

कौन लोग एनडीक्यू प्रोजेक्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते संगठित क्षेत्र से जुड़ा कोई भी व्यक्ति यानी संगठित क्षेत्र में यानी कर्मचारी जो शामिल हो जो हर महीने सैलरी लेता हूं या कोई भी ऐसा कर्मचारी जिस को सैलरी मिलती हो और अन्य सुभीधा मिलती हो वह लोग इसमें स्टेशन नहीं कर सकते।

वो लोग जिनकी उम्र 16 से कम 59 से ज्यादा हो वो लोग भी इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।

इनकम टैक्स भरने वाले लोग और जिनका PF कटता हो वो लोग इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।

Required documents. कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए,

इसमें आपको आधार कार्ड चाहिए,

एक्टिव बैंक पासबुक चाहिए एक्टिव मोबाइल नंबर चाहिए

ऑप्शनल में अगर आपके पास एजुकेशन सर्टिफिकेट हो, इनकम सर्टिफिकेट हो,ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट हो या स्कूल सर्टिफिकेट हो तो यह भी चलेगा, ऑप्शनल है लेकिन मैंडेटरी डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड एक्टिव बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर है।

ई श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं। Benefits of Eshram card

  • ई श्रम कार्ड पुरे भारत में स्वीकार होगा।
  • PMSBY पि ऍम एस बी वाई के तहत दुर्घटना बिमा कवरेज मिलेगा।
  • दुर्घटना से हुवी मौत अथवा इस्थायी रूप से विकलांक होने पर 2 लाख रूपए।
  • आशिंक रूप से विकलांक होने पर 1 लाख रूपए की अनुदान राशि प्राप्त होगी।
  • विभिन प्रकार की सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई श्रम के द्वार किया जाएग।
  • आपदा या महामारी जैसी कठिन परस्तिधियों में केंद व राज सरकारों से मदद प्राप्त करने में होगी आसानी।
  • श्रमिक को उनके कौशल विकसित करने और रोजगार के अवसर खोजने में मदद करना।
  • एक बार पंचीकरण करने के बाद समय समय पे पंचीकरण करने की आवशकता नहीं।

ई श्रम रजिस्ट्रेशन कैसे करें। Kaise banaye eshram card . eshram card kaise apply kare. How to apply eshram card.

ई श्रम कार्ड के लिए आप अपने नजदीकी सी एस सी सेंटर (ग्राहक सेवा केंद्र ) CSC (Common Service Center ) पे जाके अपना पंचीकरण करवा सकते हैं .
या फिर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा है तो आप ई श्रम (eshram)पोर्टल पे पंचीकरण कर सकते हैं.
पंजीकरण करते समय, निचे दिए गए फोटो के अनुसार ये सारी चीज़े भरनी होगी।

 

Personal Information

 

 

Personal Information जिस पे लाल बिंदु है वो चीज़ बिलकुल आपको भरना ही है जैसे Marital Status, Father name , Social Category, Differently Abled.
  • Marital status में शादी नहीं हुवी है तो सिंगल (Single) भरे अन्यथा मैरिड (Married) भरे।
  • Father name में पिता का नाम अगर जो स्री शादी शुदा है वो अपने पति या पिता का नाम भी दाल सकती है।
  • Social Category में कास्ट भरना है जैसे पिछड़ा जाती सामान्य जाती वगैरह।
  • Differently Abled में अगर श्रमिक अपाहिज या विकलांक हो तो yes भरेंगे अन्यथा No भरना है।
Nominee Details

 

  • Nominee Detail : – नोमनी का मतलब होता है। जिसके नाम से कार्ड पंचीकरण है और वो वयक्ति की मिर्तु हो जाती है। तो उसके खाते में जो भी राशि होगी वो नॉमिनी की हो जाती है।

नॉमिनी डिटेल में आपको नॉमिनी का नाम , जेंडर , नॉमिनी का रिलेशन ,और जनम तिथि भरना है।

Residential Details

 

Residential Details में आपको स्टेट का नाम देना है की श्रमिक का किस राज्य में घर है। house no. ,state ,district तथा pincode भरना होता है।

 

  • Staying at current location का मतलब है की श्रमिक अपने जगह पे कितने सालो से रह रहा है।
  • Migrant Worker इसका मतलब की किसी दूर राज्य का वर्कर आपके यहाँ आकर काम कर रहा हो उससे migrant वर्कर कहा जाता है। अगर दूसरे राज्य का वर्कर आपके यहाँ आकर काम कर रहा हो तो yes भरे अन्यथा no भरे।
Education Qualification

 

Education Qualification में श्रमिक ने जहां तक पढ़ाई की है वो भरे.

  • Monthly Income Slab  में श्रमि की आये का विवरण दे की वो कितना महीने का कमाता है।
Occupation and Skills

 

Occupation and skills 

  • Are you gig worker : एक वयक्ति जो एक स्वतंत्र ठेकेदार या फ्रीलांसर के रूप में सेवा क्षेत्र में आम तौर पे एकजगह नौकरी करता है। उसे गिग वर्कर्स कहते हैं। जैसे की अछि भुगतान देने वाली नौकरियां , सम्पति बेचना या किराये पर देना ,फिटनेस ट्रेनिंग या कोचिंग ,फ्रीलान्स काम या परामर्श, ई कामर्स या ड्राफ्ट शिपिंग , अध्यापन करना और वस्तुओं को ऑनलाइन पुनर्विक्रय करना आदि गिग वर्कर्स के कार्य के अंतर्गत आता है।
  • Primary Occupation में श्रमिक जो काम करता है वो भरना होता है जैसे की निचे दिए गए फोटो में बताया गया है।

 

 

 

 

 

 

  • Working Experience में आपको श्रमिक का एक्सपीरियंस भरना है जितने भी साल से वो काम कर रहा हो और काम किया हो।

 

  •  Bank Account Details में खाता नंबर , खातेदारी का नाम ,और IFSC code दाल के सर्च बटन पे क्लिक करके नेक्स्ट करना है।
उसके बाद आपको आपके भरे हुवे फॉर्म को दिखाया जायेगा उसके बाद आपको सबमिट कर देना है।
सबमिट करने के बाद आपको आपका  ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
जिसमे आपको 12 अंको का UAN नंबर मिल जायेगा।
हम उम्मीद करते हैं  ई श्रम कार्ड (eshram card ) की  दी गयी जानकारी से आप सतुष्ट हैं। फिर भी आपको कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment