ICICI Lombard Insurance kaise kare ?
ICICI Lombard Insurance एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे आपको 2 Wheeler , Car, PCV, GCV, MISC ये सभी प्रकार के इन्शुरन्स प्रदान करती है.
PCV यानि Passenger Carrying Vehicle Insurance
GCV यानि Goods Carrying Vehicle Insurance
MISC यानि Miscellaneous Insurance
इन्शुरन्स करने का तरीका
इन्शुरन्स करने के लिए आपको सबसे पहले CSC पोर्टल लॉगिन करना होगा, Insurance ऑप्शन में जाके मोटर थर्ड पार्टी चुनना होगा उसके बाद ICICI Lombard पे क्लिक करके आपके पास दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Policy for a New Vehicle और दूसरा Renew existing or lapsed Vehicle Policy.
अगर आपको पहली बार और नया पालिसी करना है तो आपको Policy for a New Vehicle ऑप्शन लेना होगा।
ICICI Lombard Insurance |
Policy for a New Vehicle
अगर आपको नई कार या बाइक का इन्शुरन्स करना है तो आपको New Vehicle पे क्लिक करना होगा उसके बाद गाडी या बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा फिर Get RTO Detail पर क्लिक करें , साडी डिटेल वेबसाइट खुद शो करने लगेगी जैसे
- City where the car is registered (RTO)
- First Registration Date
- Manufacture
- Model
- Ex- Showroom price
- Customer State
- Policy Start Date
Vehicle Details
Years of Manufacture में आपको अपनी गाड़ी का Manufacture डेट डालनी होती है।
Current Registration Type में Individual या Company सेलेक्ट करना होता है अगर आपकी खुद की पर्सनल कार है तो individual डालें अगर कंपनी कंपनी सेलेक्ट करें।
Already holds Personal Accident Cover का मतलब ये है की आपका अगर एक्सीडेंट हुवा तो उसका भी पैसा मिलेगा ,तो इस ऑप्शन को टिक लगा दें।
Need Additional Cover में यस और नो भरना होता है इसमें आपको यस भरने पे कुछ एक्स्ट्रा कवर मिलता है कुछ अलग फायदा मिलता है।
Add Discount/Loading इसमें आपको अगर कुछ डिस्काउंट करना हो तू कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देके आप डिस्काउंट करा सकते हैं।
Transfer Previous NCB अगर आपने पिछला NCB ट्रांसफर कराया है तो आपको यस भरना होगा अन्यथा नो भरे।
ये सब भरने के बाद आपको Get Quote पे क्लिक करना होगा फिर आपको एक अमाउंट शो होगा उस अमाउंट को आप ऑनलाइन पेड करके इन्शुरन्स की रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
इस वीडियो में आपको साडी जानकारी प्रैक्टिकल दी गयी है।
नोट- अगर आपको कोई भी समस्या आये तो आप कमेंट करके हमसे जानकारी ले सकते हैं।