Wifi Choupal Subscriber App | CAF रजिस्ट्रेशन करे
Wifi Choupal Subscriber App क्या है यह एक ऐसा ऐप्प है जो की ग्राम पंचायत और गाओं में आपको ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा देता है ,फाइबर मेंटेनन्स ,wifi ऑडियो वीडियो कालिंग सुविधा ,और बहुत ही हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा प्रदान करता है।
इस ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक पे जाना होगा https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csc.wifichoupal .
CAF रजिस्ट्रेशन कैसे करें ,CAF registration kaise karen
CAF रजिस्ट्रेशन करने के लिए wifi choupal subscriber app को खोले उसमे लॉगिन स्क्रीन शो होगी जिसमे दो ऑप्शन दिए होंगे Subcriber और Village Level Entrepreneur (VLE).
Village Level Entrepreneur (VLE) इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके नेक्स्ट करना होगा |
Login Screen |
नेक्स्ट करने के बाद आपके सामने connection type पूछा जायेगा जिसमे निचे दिए गए सारे ऑप्शन होंगे।
- indivisual (Home)
- indivisual (Hotspot)
- organisation ( private )
- organisation (goverment )
आपको organisation (goverment) सेलेक्ट करके नेक्स्ट करना है
Connection Type |
Basic Detail में coustomer photo, coustomer /Organization name, Institution Type,Gender,Mobile number email id ये सब भरने के बाद नेक्स्ट बटन पे क्लिक करें
Address डिटेल में Installation & Billing Address ,state district,block,village and postal code भरने के बाद नेक्स्ट बटन पे क्लिक करें
ID Proof Type में Driving Licence, Pan Card, Voter Id, Passport इनमे से कोई एक ID सेलेक्ट करके नेक्स्ट करना होता है। और प्रूफ को अपलोड करना होता है।
Address Proof में Driving Licence, Bank Passbook, Voter Id, Ration Card, Income Tax Assessment order, Arm Licence, Telephone Bil, Water Bill में से कोई एक प्रूफ अपलोड करके ,Application form copy जो की आपके मैनेजर द्वारा आपको दिया गया होगा उसको अपलोड करना होता है।
Organisation Registration Proof की एक कॉपी को भी अपलोड करना होता है जो की आपने Institution Type में दिया होगा।
अंत में सबमिट बटन पे क्लिक करके फाइनल कर देना होता है।
इस वीडियो में अप्पको साडी जानकारी प्रैक्टिकल भी दी गयी है।
नोट – कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।