Cyber Security Through CSC

 Cyber Security क्या है ( What is Cyber security in hindi ? )

Cyber Security एक सुरक्षा है जो की टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसका बहुत अहम् काम है। ऐसी सुरक्षा जय फाइल्स डॉक्यूमेंट को चोरी होने से रोकता है आपके लैपटॉप मोबाइल टेबलेट या आपकी नेटवर्किंग की दुनिया में आपके डाटा को गुप्त रखने में मदद करता है। 
कैसे डाटा चोरो होने से बचाया जाये, कैसे वायरस से डाटा को बचाया जाये ये साडी चिचे साइबर सिक्योरिटी में बताया गया है। 
दुनिया भर में साइबर हमले को तेज़ी से देखते हुवे इस साइबर सिक्योरिटी की नौकरियों में भी बहुत ज्यादा उछाल हुवी है साइबर सिक्योरिटी में करियर की शुरुवात लोगो के लिए बहुत ही लाभ दायक है। दुनिया भर  Cyber Security की नौकरिया निकलती जा रही है 
इस कोर्स को सबसे कम फी में करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC Center पे रजिस्ट्रेशन करना होगा। जहाँ पर आपको एक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट मिल जाता है और वो बहुत ही लाभदायक साबित होता है। 

सीएससी  से रजिस्ट्रेशन करने का तरीका ( CSC Registration Process of Cyber security in hindi )

इस वेबसाइट पे जाके लॉगिन करेंगे https://www.cscacademy.org/ सेण्टर लॉगिन करने के बाद VLE अपना CSC Id password डालेंगे। Cyber  Security में Add New Student पे क्लिक करके स्टूडेंट का मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद स्टूडेंट आईडी पासवर्ड मिल जायेगा। 

स्टूडेंट लॉगिन (csc cyber security sdutent login )

 स्टूडेंट को लॉगिन करने के लिए उसको http://exam.cscacademy.org/cyberstudent इस वेबसाइट पे जाना होगा फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालके लॉगिन करें। आपका दस्त बोर्ड आपके सामने मिल जायेगा 

कितने मॉडुलस हैं  साइबर सिक्योरिटी कोर्स में ( How Many Modules in cyber security course in hindi ?)

इस कोर्स में लॉगिन होने के बाद आपको लांच कोर्स स्टार्ट नाउ पर क्लिक करके अपने कोर्स को कम्पलीट करना है. इस कोर्स को इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में बताया गया है कोई एक भाषा चुन कर आप ये कोर्स कर सकते हैं। 
इस कोर्स में आपको 10 Module मिलते हैं 
  • Module 1 में Module 1.1 से लेकर Module 1.8 तक है। 
  • Module 2 में Module 2.1 से लेकर Module 2.17 तक है 
  • Module 3 में Module 3.1 से लेकर Module 3.12 तक है
  • Module 4 में Module 4.1 से लेकर Module 4.9 तक है  
  • Module 5 में Module 5.1 से लेकर Module 5.11 तक है 
  • Module 6 में Module 6.1 से लेकर Module 6.6 तक है 
  • Module 7 में Module 7.1 से लेकर Module 7.8 तक है 
  • Module 8 में Module 8.1 से लेकर Module 8.6 तक है 
  • Module 9 में Module 9.1 से लेकर Module 9.5 तक है 
  • Module 10 में Module 10.1 से लेकर Module 10.12 तक है 
ये सारे मॉडल कम्पलीट करने के बाद आपको ऑनलाइन परीक्षा देना होगा। 

साइबर सिक्योरिटी परीक्षा के टॉपिक्स (Assessments of cyber security in hindi )

इस ऑनलाइन परीक्षा में आपको 10 अस्सेस्मेंट मिलेंगे और प्रतेक अस्सेस्मेंट में 25 सवाल पूछे जायेंगे। और हर एक अस्सेस्मेंट पास करने के बाद ही आप दूसरे अस्सेस्मेंट तक पहुँच पाएंगे। 
  • पहले अस्सेस्मेंट में Cyber  security से 25 सवाल रहेंगे। 
  • दूसरे अस्सेस्मेंट में Calculations Computation Communication से 25 सवाल रहेंगे। 
  • तीसरे अस्सेस्मेंट में Essentials of Cyber  security, Security Concept से 25 सवाल रहेंगे। 
  • चौथे अस्सेस्मेंट में Functioning of Internet and Network Layers से 25 सवाल रहेंगे। 
  • पांचवे अस्सेस्मेंट में Basic Threats and Vulnerabilities Part-I से 25 सवाल रहेंगे।
  • छटवे अस्सेस्मेंट में Basic Threats and Vulnerabilities Part-II से 25 सवाल रहेंगे। 
  • सातवे अस्सेस्मेंट में Basic Threats and Vulnerabilities Part-III से 25 सवाल रहेंगे।
  • आठवे अस्सेस्मेंट में Additional Threats and vulnerabilities से 25 सवाल रहेंगे। 
  • नोवे अस्सेस्मेंट में Exploitation: threats and Vulnerabilities से 25 सवाल रहेंगे।
  • दसवी अस्सेस्मेंट में New Trends in Cyber Threats and Attacks से 25 सवाल रहेंगे।
ये सारे अस्सेस्मेंट कम्पलीट करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट गेनेराते होगा जिसको आप डाउनलोड करके प्रिंट  आउट निकल सकते है। ऊ वो सर्टिफिकेट आपके जॉब कर्रीर में बहुत ही लाभ दायक होगा। 
वीडियो: –  ये सारी जानकारी आपको निचे दिए गए वीडियो में भी समझाया गया है। 

                                                                                धन्यवाद 

Leave a Comment