ITR (आई टी आर ) क्या है ITR Kya Hai ?

ITR (आई टी आर ) क्या है ? ITR Kya Hai ? What is ITR ?

आई टी आर (ITR  ) इनकम टैक्स रिटर्न मतलब आपकी जो इनकम है उस पर जो भी टैक्स बनता है। वह आप सरकार को देते हो।  सरकार को आप बता ते हो कि आप कितना पैसा हर साल कमाते हो। और उस पर जो भी टैक्स होता है सरकार के अनुसार वह टैक्स देना पड़ता है तो बात यहां पर आती है कि आपकी इनकम अगर कम है या फिर आपकी  इनकम ज्यादा  है तो कौन लोग इसको भर सकते हैं और कौन लोग इसको नहीं भर सकते। 

ITR

आपकी इनकम कितनी भी कम हो या फिर कितनी भी ज्यादा हो आपको ITR भरना चाहिए , आइटीआर भरने की जो सीमा है उसको आप जरूर समझे , यदि आपकी आय ढाई लाख रुपए से कम है  तो आप आइटीआर भर सकते हैं और अगर आपकी आए ढाई लाख रुपए से अधिक है  तब भी आप आइटीआर भर सकते हैं। 

अगर आप के ढाई लाख रुपए से  कम है तो आप भरे  या ना भरे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन आइटीआर भर देते हैं तो आपको उसके और बेनिफिट्स मिल जाएंगे क्या बेनिफिट्स होंगे वह इस प्रकार से है। 

जिन लोगों की इनकम ढाई लाख से ज्यादा है  उनको आइटीआर भरना कंपलसरी होता है। 

आरटीआई भरने के क्या फायदे होते हैं | Benefits of ITR 

अगर आपकी इनकम कम थी या  ज्यादा थी अगर आपने आइटीआर भर दिया, आपको बहुत ज्यादा फायदा  मिलने वाला  है। 

मान लीजिए आपको घर लेना है और लोन पर घर लेना है  और उसको आपको लोन की आवश्यकता है आपको तो लोन लेने बैंक जाएंगे तो बैंक वाले आपसे कहेंगे कि आप अपने 3 सालों का आइटीआर कम से कम लेकर आइए, अगर आपने ITR नहीं भरा होगा तो आपको लोन नहीं मिल सकता तो ITR  का सबसे ज्यादा जरुरत लोन लेने पे होता है। 

आपको लोन लेना हो अगर आपको कभी फ्यूचर में पैसे की रिक्वायरमेंट है और आपके पास किसी कारण  पैसा नहीं है तो आप बैंक के द्वारा लोन ले सकते हैं अपने आइटीआर के बेसिस पर , ITR  के बेसिस पर आपको आसानी से बैंक लोन देदेगा। 

तो इसलिए 3 सालों का आइटीआर आपके पास होना चाहिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो सबसे बड़ा बेनिफिट आपको होता है लोन लेने में। 

कभी आपके लाइफ में ऐसा सिचुएशन आता है की पैसो की सख्त जरुरत  पड़ जाती है। तो कम से कम बैंक आपके साथ खड़ी हुई है अगर आप आइटीआर भरते रहते हैं। 

आपका पर्सनल लोन है जो आप अपने पर्सनल चीजों के लिए ले सकते हैं तो उस लोन को भी आप ले सकते हैं यदि आपको कभी इन फ्यूचर कार लोन लेने की जरूरत है तो आप कार लोन भी ले सकते हैं। 

तो जितने भी लोन वगैरा है वह सब आपकी इनकम की बेसिस पर दिए जाते हैं और  इनकम शो करने का तरीका होता है आपका आइटीआर, तो आइटीआर आपसे जरूर माँगा जाता है जब आप लोन की बात करते हैं बैंक में जाकर। 

अगर आपको विदेशो में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो वहां पर भी जाने के लिए आपको पिछले 3 सालो की ITR फाइल की जरुरत पड़ती है। जिससे आपका वीसा भी आसानी से निकल जाता है। 

अगर आप किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो उसमे भी बैंक आपसे ITR फाइल मांगेगी जिससे आपका क्रेडिट कार्ड आसानी से बन जायेगा। 

अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं और आप गोवेर्मेंट से कोई कॉन्ट्रैक्ट लेना चाहते है तो उसमे भी गोवेर्मेंट आपसे पिछले 5 सालो का ITR फाइल किये हुवे मांगती है और इससे आप गोवेर्मेंट से कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं। 

ITR भरने के और भी बहुत फायदे है  

आइटीआर  कैसे भरते हैं  | ITR kaise Bharte hain | How to fill ITR in hindi ?

इसको ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं और आप ऑफलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं  यदि आपको ऑनलाइन फिल करना आता है तब तो बहुत अच्छी बात है ऑनलाइन भरने के लिए आपको दिए गए वेबसाइट पे जाना होगा https://www.incometaxindia.gov.in/Pages/tax-services/file-income-tax-return.aspx इस वेबसाइट पे आपको सबकुछ आसानी से बताया गया है। 

यदि आपको नहीं आता है तो आप क्या कर सकते हैं इनकम टैक्स का टोल फ्री नंबर होता है ,आप उस पर क्या कॉल कर सकते हैं टोल फ्री नंबर पर उनसे प्रोसेस पूरा जान सकते हैं। 

वहां से आपको ऑनलाइन पूरा प्रोसेस बता दिया जाएगा और यदि आपको फिर भी प्रॉब्लम होती है तो ज्यादा तर लोगों का क्या देखा गया है वो लोग CA (Charted Accountant) चार्टेड अकाउंटेंट  लेते हैं या फिर एडवोकेट से भरवा लेते हैं। और इसके लिए वो आपसे कुछ चार्ज लेते  आपको देना पड़ता है। 

लोन की सुविधा है कौन ले सकता है, लोन की सुविधा वही ले पाएगा जो अपनी इनकम को प्रूफ कर पाएगा, और प्रूफ करने के लिए आपका आइटीआर। तो लोन की सुविधा हर किसी को नहीं मिलती है उन्हीं को मिलती है जो लोग आइटीआर वगैरा फील करते हैं। 

पैन कार्ड के बारे में जानने के लिए इस्पे क्लिक करें Pan card

Leave a Comment