CSC Grameen e-store app , VLE app , Distributer app

CSC Grameen e-store 

CSC Grameen e-store यह ऐप्प एक शॉपिंग ऐप्प है इसे CSC e goverment  कंपनी ने बनाया है ये ऐप्प पब्लिक्ली आपको गूगल प्ले स्टोर पे मिल जाएगी,इसको डाउनलोड करके आप अपने घर तक ग्रेह गिरस्ती का सामान ऑनलाइन माँगा सकते हैं इस ऐप्प में आपको खाने पिने से लेकर आपके घर के हर जरुरत सामग्री उपलब्थ है ये ऐप्प के जरिये छोटे से छोटे गांव या बड़े से बड़े शारो में आप अपना ऑनलाइन सामान अपने घर तक मंगवा सकते हैं। इस ऐप्प में आपको Home Delivery तक की सुविधा मिल जाती है ये ऐप्प  में cash on delivery  ऑप्शन दिया गया है आने वाले दिनों में ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन रहेगा जैसे नेट बैंकिंग (Net Banking), डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Creadit Card) इत्यादि। 

Home Delivery इस ऑप्शन में आपका बुक हुवा सामान आपके पते यानि आपके घर तक चला आता है 

ऐप्प डाउनलोड लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=in.cscestore.customer

                                                            

VLE App 

VLE app सिर्फ CSC VLE जो अपना प्रोडक्ट सेल्ल कर रहे हैं उनके  लिए है यानि seller के लिए। इस ऐप्प में आप अपना प्रोडक्ट प्राइस के साथ अपलोड कर सकते हैं VLE App में आप अपना store profile बना सकते हैं। Manage Products, Manage Inventory, Manage Orders. दे सकते हैं। Profile में आपको Basic Detail, Address, Store detail, Bank details ये सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। 
Basic Detail – Basic detail ऑप्शन में आप Name, Email id, mobile number, Alternate mobile number, Contact Person Name, Type, CSC id, census code, description. ये सब चीज़ देना होता है 
Address –  Address  में आप अपने स्टोर का पूरा पता दाल सकते हैं. 
Store Detail – Store detail  में आप अपने स्टोर का लोगो स्टोर का फोटो नाम ,समय gst Number ,Delivery range ,वेगहराह दे सकते हैं  . 
Delivery Days – Delivery  Days में आप अपना Days रख सकते हैं कौन कौन से दिन आपको डिलीवर करना है उदहारण के तौर पे Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sunday . 
Delivery SlotsDelivery slots ऑप्शन में आप अपने सामान की timming और No. of orders per time slot अपने हिसाब से दाल सकते हैं 
Delivery chargesDelivery charges में डिलीवर करने का चार्ज अपने हिसाब से रख सकते हैं इसमें आपको Rs 20, Rs 30, Rs 40 एक फिक्स अमाउंट देना होगा.
Bank Detail – Bank Detail में आप अपना बैंक अकॉउंट डिटेल दे सकते हैं 
Manage Products – Manage products में आप Category सेलेक्ट करके अपना प्रोडक्ट ऐड कर सकते हैं। 
Manage Inventory – Manage inventory में आपका Add किया हुवा प्रोडक्ट दिखता है जिसमे आप अपने हिसाब से रेट और प्रोडक्ट में सुधार कर सकते हैं। 
Manage Orders – Manage Orders में आपके पास जितने आर्डर आये हैं उनकी पूरी लिस्ट होती है। 
ऐप्प का लिंक  https://play.google.com/store/apps/details?id=in.cscestore.vle

Distributer App

Distributer App भी बिलकुल VLE App जैसा ही है 
Video – निचे दिए गए वीडियो में आपको लाइन बाई लाइन बताया गया है।  उम्मीद है हमारी बताई गयी जनगरी से आप संतुष्ट हैं अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। 





नोट :- आपका कोई  प्रश्न होतो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है या हमें  ईमेल, व्हाट्सप्प कर सकते हैं। ईमेल व्हाट्सप्प इस वेबसाइट में कांटेक्ट ऑप्शन में दिया गया है।  धन्यवाद 


Leave a Comment