WiFi Choupal kya hai ?
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने अभी हाल में ही 5 लाख WiFi हॉटस्पॉट ग्राम पंचायतो में स्थापित करने के लिए निविदाएं जारी की है. जिसमे इसकी एस्टीमेट कॉस्ट 4000 करोड़ की लागत बताई जा रही है। WiFi Choupal एक सरकारी पहल है जो गाओं एरिया में WiFi हॉटस्पॉट प्रदान करती है जहाँ गाओं वासी बिलकुल कम पैसो में इंटरनेट की हाई स्पीड सुविधा ले सकेंगे। ये सेवा आप अपने नजदीकी CSC सेन्टर (ग्राहक सेवा केंद्र ) से ले सकते हैं |
यह योजना अबतक 9 राज्यों में शामिल है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 43,000 से अधिक WiFi हॉटस्पॉट लगाया जा चूका है यह योजना आपतक हरियाणा , उत्तराखंड।, उतर प्रदेश , बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, और पांडिचेरी के गाओं को कवर करती है। यह योजना CSC सेंटर के माध्यम से गाओं वालों को हाई स्पीड इंटरनेट और भी कई योजनाओ के लाफ ले सकते हैं।
Wifi In Bihar |
WiFi Choupal टैरिफ प्लान
WiFi Choupal में आपको Rs 10 से लेकर Rs 950 और 10 दिनों से लेकर 28 दिनों तक का प्लान मिल जाता है जिसमे सबसे कम राशि का प्लान Rs 10 रखा गया है जिसकी वैधता 10 दिन की होगी और इसमें आपको 500 MB डाटा प्राप्त होगा और सबसे ज्यादा राशि का Rs 950 का है जिसमे आपको 125 GB डाटा प्राप्त होगा प्लस अनलिमिटेड डाटा के साथ। इसमें और भी जैसे Rs 25 जिसमे 2 GB डाटा 15 दिनों के लिए, Rs 50 में आपको 4.5 GB डाटा 28 दिनों के लिए, और Rs 100 में 12 GB डाटा 28 दिनों के लिए प्रधान की जा रही है।
WiFi Choupal Tariff Plan |
Video